जीव विज्ञान के One Liner महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- धान का खेरा रोग या लघुपत रोग जस्ता तत्व की कमी से होता है.
- पुष्प की सुखाई गयी कलियों का प्रयोग लौंग मसाले के रुप में किया जाता है.
- दमा एवं खांसी के रोगों में काम आने वाली औषधि इफेड्रिन इफेड्रा से प्राप्त की जाती है.
- जंतुओं में होने वाली फुट एंड माउथ रोग विषाणु के कारण उत्पन्न होती है.
- चिलगोजा पाइन प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है.
- जापान में लोग इन्डोकार्पन लाइकेन को सब्जी के रूप में खाते हैं .
- डबल रोटी के निर्माण में सैकरोमाइससेस कवक का प्रयोग किया जाता है.
- वनस्पति उत्पाद चीज में अधिक खाने से ही केवल पृथ्वी के अधिक जनसंख्या का भरण-पोषण हो सकता है.
- पौधों की वृद्धि के लिए 16 आवश्यक तत्वों की जरूरत होती है.
- फूलगोभी के पौधे का पुष्पक्रम भाग खाया जाता है.
- जिन्मोस्पर्म वर्ग के पौधों में बीज बनते है, परंतु बीज नग्न रूप में पौधों पर लगे रहते हैं .
- एट्रोपा बेलाडोना के पत्तियों से भाग से बेलाडोना औषधि प्राप्त की जाती है.
- एफेड्रापौधे का तना भाग एफेड्रिन औषधि उत्पन्न करता है.
- बोटनी शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के शब्द से हुई है.
- मृदा में धान की पैदावार बढ़ाने वाला मुक्तजीवी जीवाणु ऐनाबीना है.
- खाली चट्टानों पर उगने वाले लाइकेन को सेक्सीकोल्स कहा जाता है.
- चावल फसल में एजोला एनाबीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है .
- हाइड्रा की स्रावी कोशिकाओं में यूक्लोरेला सहजीवी शैवाल मिलता है .
- पेड़ों की छालों पर उगने वाले लाइकेन को कार्टीकोल्स कहा जाता है.
- सामान्य प्रयोग में आने वाला मसाला लौंग फूल की कली से प्राप्त होता है.
- पर्यावरण का अध्ययन जीव विज्ञान की पारिस्थितिकी शाखा के अंतर्गत किया जाता है.
- वनस्पति जगत में ब्रायोफाइटा को जलस्थलचर (उभयचर) कहते है.
- चिकित्सा शास्त्र के विद्यार्थियों को हिप्पोक्रेटस की शपथ दिलायी जाती है.
- हल्दी चूर्ण टर्मेरिक पौधे के शुष्क प्रकंद भाग से प्राप्त होता है .
- नाइट्रोजन स्थिरीकरण में लेगहीमोग्लोबिन का ऑक्सीजन का अवशोषण कार्य है.
- तेल बीज वाली फसल क्रुसीफेरी से संबंधित होती है.
- सामान्यत अंकुरण के लिये प्रकाश की आवश्यकता नहीं होती है.
- सजीवप्रजक अंकुरण राइजोफोरा में पाया जाता है.
- प्याज की खेती पौध का प्रतिरोपण करके की जाती है .
- साइकस पौधे में बीज होता है लेकिन फल नहीं होता है.
इस पोस्ट में आपको जीव विज्ञान Questions , जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में जीव विज्ञान में 12 वीं जीव विज्ञान पुस्तक के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए अगर इनके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करके पूछे